किच्छा न्यूज : देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के सदस्यों ने पीईएफ घोटाले के खिलाफ बजाया आंदोलन का बिगुल
किच्छा । देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों कर्मचारियों ने नगर पालिका ठेकेदार तथा काशीपुर की फर्म मैसर्स जेo केo इंटरप्राइजेज पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पीईएफ में लाखों रुपए का घोटाला किए जाने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया । कर्मचारियों ने कहा कि अगर दोषी फर्म के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर कर्मचारियों को न्याय नहीं दिलाया जाएगा , तो वह उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। कर्मचारी संघ के बैनर तले दर्जनों कर्मचारी नगर पालिका परिसर में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नगर पालिका ठेकेदार जे के इंटरप्राइजेज फर्म पर तमाम गंभीर आरोप लगाए। कर्मचारियों ने कहा कि शाखा सचिव विनोद कुमार के माध्यम से कर्मचारियों ने गत 15 जून को एक ज्ञापन देकर पीईएफ घोटाले का खुलासा करने तथा कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की थी , परंतु उनकी शिकायत पर अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही ना किए जाने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया । काशीपुर की फर्म पर कार्यवाही किए जाने तथा पीईएफ घोटाले का खुलासा करने की मांग को लेकर शाखा सचिव विनोद कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की । उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी एक सूत्रीय मांग पर कार्यवाही ना की गई तो भविष्य में कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन भी शुरू करने की योजना तैयार की जाएगी। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष कल्लू चरन,शाखा अध्यक्ष ललित पाल,शाखा उपाध्यक्ष नितिन चरन,शाखा महासचिव दीपक दास,शाखा कोषाध्यक्ष राहुल कुमार,सचिन चरन,आकाश वाल्मीकि,अनीता,सुनीता,वीना,रजनी, सपना, सूरज कुमार, रमेश, सुरेश , रवि प्रकाश, संजू, जौनी, सोनू, टोनी, अरुण, राजिन्द्र, आशा, मोनू, रिंकू, राजीव, हरवंश, श्रीपाल, आनन्द, ऋषिपाल, मुकेश, बंटी, राजेश, अजय, नन्हेंलाल, निखिल, रिंकू, रोहित, धर्मिन्दर आदि कर्मचारी मौजूद थे।