अल्मोड़ा न्यूज: विद्यार्थी परिषद ने फूंका महबूबा मुफ्ति व पीडीपी का पुतला फूंका, राष्ट्रविरोधी बयान से गुस्सा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महबूबा मुफ्ति व पीडीपी द्वारा देश की शान तिरंगे के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज किया है। परिषद कार्यकर्ताओं ने यहां एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के पार्किंग स्थल पर महबूबा मुफ्ति व पीडीपी का पुतला दहन किया।
इस मौके पर परिषद नेताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से धारा—370 को हटाने के लिए देशव्यापी संघर्ष करते आई। जब मौजूदा सरकार ने धारा—370 हटाई, तो महबूबा मुफ्ति ने राष्ट्रविरोधी बयान देते हुए कहा कि ”हम तिरंगा तब उठाएंगे, जब कश्मीर का पुराना ध्वज लौटाया जाएगा और धारा—370 की दुबारा बहाली की जाएगी।” इसी बयान का परिषद द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की गई कि देश की अखंडता पर प्रहार करने वाले लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। पुतला दहन कार्यक्रम में परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रशांत, विद्यार्थी विस्तारक मनवीर नेगी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजन, कुमाऊं सह संयोजक निर्मल, जिला संयोजक नवीन, अनुन्य पांडे, कमल नेगी, आशीष जोशी, विकास पोखरिया, पंकज बोरा, अभिनव परिहार, वरुण कपकोटी, देवेश बिनवाल, आदित्य गुरुरानी, शैलेंद्र पवार, राहुल कनवाल व नीरज आदि शामिल थे।