PoliticsUdham Singh NagarUttarakhand

किच्छा न्यूज:विधायक राजेश शुक्ला से मिल कर बोले प्रधान – पंतनगर में ही बनाओ एयरपोर्ट, कांग्रेस से हम निपट लेंगे

किच्छा। प्रधान संघ अध्यक्षा दीपा कांडपाल के साथ आए दर्जनों ग्राम प्रधानों ने विधायक राजेश शुक्ला से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य को इंटरनेशनल एयरपोर्ट देने का जो कार्य किया है, उससे राज्य के विकास की तस्वीर बदलेगी तथा उक्त एयरपोर्ट किच्छा के निकट पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि में देने के लिए हम प्रदेश सरकार के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट एवं आपका आभार प्रकट करते हैं। इससे पंतनगर, किच्छा व आसपास के क्षेत्रों का तीव्र गति से व्यापक विकास होगा। प्रधानगणों ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता इस हवाई अड्डे की स्थापना का विरोध कर रहे हैं वे विकास विरोधी हैं तथा उनको समय आने पर जनता सबक सिखाएगी।
प्रधानों ने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय में सन् 1958 से ही हवाई अड्डा था और आज जब केंद्र सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाकर इसमें 2400 करोड़ रूपये खर्च करेगी, उससे पर्यटन एवं उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास होगा। प्रधानों ने मांग की कि जनता का समर्थन हवाई अड्डे के निर्माण के पक्ष में है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का विरोध व अन्य कांग्रेसियों का विरोध समझ से परे है। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल, ग्राम प्रधान शांतिपुरी नंबर 4 राहुल तिवारी, ग्राम प्रधान का गरियाबाग गीता देवी, प्रधान गऊघाट तौफीक अहमद, प्रधान चाचर मनोज कुमार, प्रधान बखपूर गुलशन सिंधी, प्रधान खुरपीयां राकेश यादव, प्रधान कनकपुर जसवंत सिंह, प्रधान नारायणपुर कोठा दीपक मिश्रा, प्रधान दोपहिया रविंदर गंगवार, प्रधान रामेश्वरपुर अशोक कुमार, प्रधान छिनकी जोगिंदर सिंह, प्रधान नजीमाबाद अजय साहनी, प्रधान तुर्कागौरी उमेश चंद समेत दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती