बागेश्वर। शहर के मीट मार्केट में आज शाम विवाद हो गया। विवाद की वजह बना बकरे के मांस की दुकान में मुर्गे का मीट बेचना।
आज शाम मीट मार्केट में अचानक शोरशराबा होने लगा। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। मीट मार्केट के ही दो दुकानदारो की आपस में बहस हो रही थी। इस बहस से दो गुटों में झड़प भी हो गई। फिर क्या था व्यापारी संगठन और पुलिस को इस मामले की सूचना मिलते ही वो भी यहां पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मीट मार्केट में चिकन शॉप के मालिक और बकरे के व्यापारी के बीच बकरे की दुकान में मुर्गा बेचने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
इसी विवाद के दौरान दोनों में हाथापाई हो गई। मौजूद लोगो के अनुसार मुर्गे के व्यापारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीट मार्केट में बकरे की दुकान में कुछ दिन से मुर्गे का मीट भी बेच रहा है जो मीट मार्केट के नियमों के अनुरूप नहीं है। इसी बात को लेकर सारा विवाद हुआ ।जैसे तैसे मामला शांत कराया गया ।रोजाना देर शाम तक खुलने वाला मीट मार्केट आज जल्दी बंद हो गया । वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सोनी ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों में अभी कोई सहमति नहीं हुई है। कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि पुलिस के पहुंचने पर वहां मामला शांत हो गया था और अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है ।