हल्द्वानी। भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी से नाराज हल्द्वानी के मेयर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली में बवाल और कोतवाल को हटाने की मांग पर समाजवादी पार्टी ने कड़ा निशाना साधा है। सपा के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने आरोप लगाया की हल्द्वानी के मेयर ने 9 घंटे तक कोतवाली का घेराव कर कोतवाली में अपराध का शिलान्यास करने का काम किया है, उनके मुताबिक बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और हल्द्वानी के मेयर अब हल्द्वानी के मेयर नहीं बल्कि बीजेपी के मेयर हैं,
यही नहीं प्रदेश में बीजेपी अपराध को बढ़ावा देने का काम कर रही है, क्योंकि जिस पार्षद ने मारपीट और तोड़फोड़ की है उसको रिहा करने की मांग को लेकर हल्द्वानी के मेयर और उनके कार्यकर्ताओं ने 9 घंटे तक कोतवाली का घेराव किया और सड़क जाम की,
हल्द्वानी : कोतवाल के समर्थन में आए कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी के लोग, कोतवाल को वापस लेने की मांग
लिहाजा उनके खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करना चाहिये, क्योंकि ऐसे तो किसी भी अपराधी को छुड़ाने के लिए कोतवाली में आकर कोई भी आम आदमी कोतवाली का घेराव और प्रदर्शन करने लगेगा, जिससे पुलिस की कार्यशैली और उसकी छवि पर सवालिया निशान लगना लाजमी है, शोएब ने कहा कि 8 फरवरी को सपा काले दिवस के रूप में मनाएगी।
हल्द्वानी : डहरिया क्षेत्र में बन्द नहर के मेनहौल में मिला कल से लापता व्यक्ति का शव
बागेश्वर : चमोली आपदा में बागेश्वर के भतौड़ा निवासी इंजीनियर का शव मिला, गांव में शोक की लहर