सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रात को कुछ नाबालिगों ने सड़क पर मैक्स वाहन दौड़ा दिया। गश्ती पुलिस ने रोका, तो पता चला कि तीन नाबालिग हैं और उनमें से ही एक ड्राइविंग कर रहा है। पुलिस ने सतर्कता से कोई अनहोनी होने से रोक ली। तीनों बच्चों को संरक्षण लेकर अभिभावकों को बुलाया और उन्हें उनके सुपुर्द किया। साथ ही समझाया।
बीते सोमवार की रात गोमती पुल तिराहे पर पुलिस गश्त की रही थी। तभी तीन संदिग्ध नाबालिक लड़के मैक्स वाहन संख्या-यूके 02 टीए-0602 में जाते दिखे। जिसे एक नाबालिग ही चला रहा था। शक होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह दौड़ने डिग्री कालेज ग्राउंड में जा रहे हैं। सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों नाबालिगों ने परिवार के ही चंदन सिंह पुत्र हेत सिंह निवासी अमसरकोट की मैक्स लेकर घूमने जा रहे थे। यह भी बताया कि वह मैक्स को शौकिया तौर पर चला रहे थे।
इसके बाद पुलिस ने तीनों नाबालिकों को पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया। उनके स्वजनों और वाहन स्वामी को बुलाया गया। उनकी काउंसिलिंग की गई और उसके बाद स्वजनों को सौंपा गया। कपकोट थाने से गत दिनों नाबालिग एक मैक्स को लेकर हल्द्वानी पहुंच गए थे। तब से पुलिस सतर्क हो गई है। टीम में कांस्टेबल गिरीश बजेली, अशोक पंवार, होमगार्ड खेम चंद्र, पीआरडी संदीप राम शामिल थे।