अल्मोड़ा/बागेश्वर : दो जगह मैक्स—बाइक भिड़ी, 05 घायल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर गरुड़-कौसानी मोटरमार्ग के हरिद्वारछीना बैंड पर बाइक और मैक्स की सीधी टक्कर हो गई है। घटना में बाइक सवार दपंती गंभीर रूप…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

गरुड़-कौसानी मोटरमार्ग के हरिद्वारछीना बैंड पर बाइक और मैक्स की सीधी टक्कर हो गई है। घटना में बाइक सवार दपंती गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इधर अल्मोड़ा के पेटसाल में ही एक ऐसा ही हादसा हुआ है,​ जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।


अधिवक्ता घनानंद जोशी पुत्र गोविंद बल्लभ निवासी तहसील रोड बाइक संख्या यूके02-2432 से गरुड़ की तरफ जा रहे थे। हरिद्वारछीना बैंड के समीप विपरीत दिशा से आ रही मैक्स यूके 02-पीए 1451 से सीधे टक्कर हो गई है। बाइक चालक घनानंद जोशी और उनके पीछे बैठी उनकी धर्मपत्नी उमा जोशी घायल हो गए। मैक्स चालक ने दोनों घायलों को बैजनाथ अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों के अनुसार अधिवक्ता के पैर और सिर में चोट आई है। जबकि पत्नी के सिर पर चोट है और सात टांगे लगाए गए हैं। दंपती खतरे से बहार हैं। इधर, एसओ कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मामले में अभी तहरीर नहीं आई है।

अल्मोड़ा : पेटसाल दल बैंड के पास मैक्स की बाइक से भिड़ंत

यहां अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर पेटसाल दल बैंड के पास अल्मोड़ा से पनुवानौला की ओर जा रही एक मैक्स वाहन दोपहर करीब 04 बजे बाइक से टकरा गई। बाइक में 03 युवक सवार थे, जिन्हें गंभीर चोट आई हैं। राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश जोशी के अनुसार तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *