सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड के तमाम ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा भी काफी सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में दन्या में शनिवार को वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन करवाया गया।
इस अभियान के तहत ब्लॉक प्रमुख धौलादेवी नरेंद्र बिष्ट व ग्राम प्रधान दन्या रविंद्र नाथ गोस्वामी, बीडीसी सदस्य महेश जोशी के द्वारा बाजार क्षेत्र में सैनिटाइज करवाया गया। कई समाजसेवियों ने भी इसमें सहयोग दिया।
ग्राम प्रधान रविंद्र नाथ गोस्वामी ने आम जनता से आग्रह किया कि आज कोरोना संक्रमण की प्रदेश में रफ्तार धीमी जरूर पड़ रही है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। इस घातक वायरस से सावधान रहने के लिए प्रयासों में कोई कमी नही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर नागकिक को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन से समय—समय पर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। यदि जनता स्वयं जागरूकता का प्रदर्शन करे तो बहुत जल्द दन्या क्षेत्र कोरोना मुक्त हो जायेगा।