AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडा में सड़क से पलटी मारूति वैन, वाहन में फंसे चालक को बामुश्किल निकाला गया
बागेश्वर। कांडा थाने के नीचे सड़क से एक मारूति वैन के पलट जाने से वैन चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया। लेागों ने गाड़ी के दरवाजे को तोड़कर जैसे तैसे उसे गंभीर अवस्था में बाहर निकाला। उसे 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हादसा ग्रस्त मारूति वैन का नंबर यूके 02ए 1863 है। घायल चालक का 40 वर्षीय शेखर पांडे बताया जा रहा है। वह कुनेढ़ा गांव का रहने वाला है। गाड़ी कांडा से अन्नपूर्णा जा रही थी।