सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के एक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसकी मारुति वैन संख्या UK 01B 9576 को सीज कर लिया। वजह यह रही कि वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था।
पुलिस चौकी धारानौला के प्रभारी संजय जोशी ने चेकिंग के दौरान मारुति वैन UK 01B 9576 के चालक विकास सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गोलना करड़िया, अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया। इस पर उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज किया गया। इसके अलावा चेकिंग के दौरान ही धारानौला क्षेत्र में नो पार्किग जोन में वाहन को पार्क करने पर 05 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही कर 2500 रुपये जुर्माना वसूला गया।