किच्छा ब्रेकिंग : पहली को बिना तलाक दिया दूसरी से किया निकाह, फिर फोन पर तलाक देकर पहली का हो गया, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
किच्छा । पहली बीवी को धोखे में रखकर दूसरी से निकाह करने तथा एक साल बाद दूसरी पत्नी को फोन पर तलाक देने वाले आरोपी इमाम को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी इमाम कई महीनों से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को खटीमा से गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। इसी वर्ष 3 जुलाई को पुलभट्टा थाना पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में वार्ड 19, सिरौली कला, किच्छा निवासी नसरीन पुत्री तुफैल अहमद ने कहा कि उसके घर के पड़ोस में ग्राम सिरौली स्थित जामा मस्जिद के इमाम मोइन खान पुत्र नसीर खान रहते थे, मस्जिद के इमाम मोइन खान मूल रूप से ग्राम खुरदपुरा, बिलग्राम, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पीड़ित नसरीन ने कहा कि मोइन खान ने अप्रैल 2019 में प्रार्थिनी के परिजनों के सामने बिना दान दहेज के प्रार्थिनी से निकाह करने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सभी की सहमति होने पर 1 मई 2019 को पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्रॉउन पैलेस बारात घर में दोनों का निकाह हो गया तथा निकाह में मेहर की राशि डेढ़ लाख रुपए तय की गई। पीड़िता के अनुसार निकाह के बाद मोइन खान प्रार्थिनी को अपने साथ बिलग्राम ले गया, जहां 3 महीने तक सब ठीक-ठाक चलता रहा। पीड़िता ने बताया कि 3 माह के बाद अचानक खटीमा निवासी एक युवती के फोन लगातार मोईन के फोन पर आने लगे। युवती के बारे में जानकारी हासिल करने पर ज्ञात हुआ कि फोन करने वाली युवती मोइन खान की पहली पत्नी है, जबकि मोइन खान ने उसे यह बता कर निकाह किया था कि उसकी पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका है और उसकी एक पुत्री भी है । पीड़िता ने बताया कि सच्चाई सामने आने के बाद पति पत्नी के बीच जमकर बहस हो गई और मोइन खान ने प्रार्थिनी से मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया । पीड़िता के किच्छा पहुंचने पर पति मोइन खान ने उसकी कोई खबर नहीं ली और पीड़िता द्वारा लगातार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया । पीड़िता के अनुसार 16 जून 2020 को मोइन खान ने उनके पड़ोसी असलम सुनार को फोन किया और पीड़िता से बात कराने को कहा । पीड़िता के अनुसार मोईन से बात करने पर मोईन ने कहा कि उसकी पहली पत्नी तथा बेटी घर आ गए हैं, अब वह नसरीन से कोई संबंध नहीं रखना चाहता । पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी मोईन ने तीन बार तलाक कहकर पीड़िता को तलाक दे दिया । पीड़िता ने कहा कि उसके पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं । पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा जीवन यापन करने के लिए खर्चा भत्ता दिलाने की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। एसआई दीपा अधिकारी ने सूचना के आधार पर आरोपी मोइन खान को खटीमा से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए आगे कार्यवाही शुरू कर दी।