बिग ब्रेकिंग : हल्द्वानी में शुरू हुई कोरोना से जंग, कल बंद रहेगी बाजार, 8 नए कंटेनमेंट जोन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हल्द्वानी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। जहां एक ओर यहां 08 नए कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं, वहीं कल यानी 22 जनवरी को हल्द्वानी बाजार बंद रहेगी।
उल्लेखनीय है कि नगर क्षेत्र में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण फैलाव ले रहा है, वैसे ही कंटेनमेंट जोनों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। गत दिवस नगर में आठ नए कंटेनमेंट जोन बने हैं, जबकि अब कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते शनिवार को बाजार पूर्णतया बंद रहेगा। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड : खाई में गिरी बारात की बस, महिला की मौत, कई घायल
प्रशासनिक सूचना के अनुसार ऐसे स्थानों को कंटनमेंट जोन बनाया जा रहा है, जहां संक्रमित अधिक पाए जा रहे हैं। बीते दिवस कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद नगर में आठ और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयास भी तेज हो गई है। इसके लिए प्रशासन ने शनिवार को अब पूर्ण रूप से बंदी का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड से बड़ी खबर : हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल
हल्द्वानी शहर में शनिवार को केवल अति आवश्यक दुकानें सुबह 11 बजे तक खुलेंगी। आवश्यक दुकानों में मेडिकल, दूध की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा बाकी सभी दुकानें पूर्ण रुप से बंद रहेंगी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि व्यापारियों से चर्चा के बाद ही यह सहमति बनी है। बंदी होने से भीड़ कम होगी तो कोरोना वायरस पर भी असर पड़ेगा।
अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी, लिया चितई के ग्वल देवता आशीर्वाद, कही यह बात..