ALMORA NEWS: मर्चुला एडवेंचर मीट से सल्ट में जगी पर्यटन विकास की अलख, व्यापक उत्सकुता व चहल-पहल, पांच दिनी मीट का रंगारंग आगाज

सीएनई रिपोर्टर, सल्ट/अल्मोड़ामुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशन में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा…


सीएनई रिपोर्टर, सल्ट/अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशन में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ सल्ट में पांच दिनी मरचूला एडवेंचर मीट-2021 का द्वितीय संस्करण का आगाज शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मंत्री ने कहा कि साहसिक खेलों से राज्य को एक नई पहचान मिल रही है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के साथ ही पर्यटन को नये आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह आयोजन एक सराहनीय कदम है। उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की पर्यटन बढ़ावे के अभिनव प्रयोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सल्ट स्वर्गीय विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना की कर्मभूमि रही है और हमें उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करना होगा। मंत्री ने कहा कि स्याल्दे महाविद्यालय का नाम स्व. जीना के नाम पर रखा जायेगा।
इस 5 दिवसीय एडवेंचर मीट में पौड़ी के विधायक महेश कोली व लैसडाउन के विधायक मंहत दलीप सिंह रावत ने भी प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे। कुमाऊं आयुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने कहा कि एडवेंचर मीट से क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन ही एक एडवेंचर है। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मार्चुला एडवेंचर मीट में बाइक रैली के लिए 50 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया और 10 जनवरी को प्रस्तावित एमटीबी बाईसाइकिल के लिए 60 राइडर्स ने पंजीकरण कराया है। इसके अतिरिक्त पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण हैं। अन्य गतिविधियों मेंएयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेल शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन के लिये काफी अच्छा है और इस क्षेत्र को एडवेंचर सर्किट के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया। कई विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाए हैं, जिनका अतिथियों ने निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सल्ट शिप्रा जोशी पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, संासद प्रतिनिधि महेश्वर मेहरा, महेश जीना, प्रतीक जीना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चम्पावत प्रेमा पाण्डे, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, खण्ड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौगाई समेत तमाम लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *