सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
युवक/युवतियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की मुहिम जारी है। उनके द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा के गांव—गांव जाकर युवाओं को खेल किट बांटे जा रहे हैं। उनका लक्ष्य खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारना है।
मुहिम के तहत श्री कर्नाटक की सहयोगी टीम ने उडियारी, मल्ला फलसीमा, चितई, टानी, खूंट, जोल स्वाड़ आदि गांवों की बालिकाओं को बैटमिन्टन व वालीवाल किट का वितरण किया गया। इस दौरान श्री कर्नाटक ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के शारीरिक/मानसिक विकास के लिए खेल बेहद जरूरी हैं। खेलों से परिश्रम करने, मानसिक व शारीरिक स्वस्थता, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता आती है। साथ ही खेल अनुशासन सिखाते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सरिता, सुहानी सलाल, बसन्ती देवी, कविता काण्डपाल, हेमलता पंत, गीतांजलि पंत, भूमिका बिष्ट, दीक्षा बिष्ट, ज्योत्सना बिष्ट, भावना प्रजापति, सुमन रावत, ज्योति बोरा, रिया रावत, नेहा बिष्ट, पूनम आर्या, माया जोशी, शोभा जोशी आदि सहित सहयोगी टीम उपस्थित थीं।