हल्द्वानी। मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श क्लीनिक का अब मुखानी से स्थानांतरित होकर कुसुमखेड़ा में खोल दिया गया है। क्लीनिक की डायरेक्टर डा. नेहा शर्मा ने बताया कि अब उनका क्लीनिक गिरजा कॉप्लैक्स, हनुमान मंदिर के निकट कमलुवागांजा रोड, कुसुमखेड़ा में स्थानातरित हो गया है। उन्होंने बताया किसी भी तरह की असुविधा होने पर अब अपनी बीमारी के लिए परामर्श व इलाज कराने के इच्छुक लोग उनके क्लीनिक या उनके नंबर 9837173140 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
काम की खबर : मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श क्लीनिक का हुआ स्थान परिवर्तन, अब कुसुमखेड़ा में खुल गया क्लीनिक
हल्द्वानी। मनसा मानसिक स्वास्थ्य परामर्श क्लीनिक का अब मुखानी से स्थानांतरित होकर कुसुमखेड़ा में खोल दिया गया है। क्लीनिक की डायरेक्टर डा. नेहा शर्मा ने…