HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: विधानसभा चुनाव में ​विजयश्री मिलने के बाद मनोज तिवारी ने...

Almora News: विधानसभा चुनाव में ​विजयश्री मिलने के बाद मनोज तिवारी ने चितई मंदिर में की पूजा—अर्चना

—कई क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता का धन्यवाद, विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोडा से नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी आज सुबह चितई गोलज्यू मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विशेष पूजा—अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इसके बाद विधायक ने तमाम ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया और विजयी बनाने के लिए जनता का आभार जताया। इस दौरान विधायक का जगह—जगह जोरदार स्वागत हुआ।

विधायक का चुनाव जीतने के बाद आज मनोज तिवारी ने चितई, बाड़ेछीना, धौलछीना तथा शेराघाट क्षेत्र का भ्रमण किया। जगह—जगह स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने उन्हें विजयश्री दिलाई है, उस विश्वास पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनके साथ पूरन सुप्याल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक पांडे, भुवन पांडे, जगदीश देवड़ी, कमल भट्ट, दीपक भट्ट, गिरधर सिंह सुप्याल, प्रधान जगदीश राम, नरेन्द्र तिलारा, जिला पंचायत सदस्य दीपक सनवाल, इन्द्र तिलारा, अनिल आर्या, राजेन्द्र असवाल, ठाकुर गैलाकोटी, चन्द्र शेखर पाण्डे, भगवती मटेला, आदित्य साह, भानु तिवारी, मोहित कार्की, संजय दुर्गापाल आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments