Breaking: मनकोटी फिर बने औषधी व्यवसाय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष

—महामंत्री अमित गर्ग समेत पहली बार पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी—दवाओं की आनलाइन बि​क्री के विरोध का निर्णय लियासीएनई रिपोर्टर, रामनगरउत्तरांचल औषधी व्यवसायी महासंघ के आम…




—महामंत्री अमित गर्ग समेत पहली बार पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी
—दवाओं की आनलाइन बि​क्री के विरोध का निर्णय लिया
सीएनई रिपोर्टर, रामनगर
उत्तरांचल औषधी व्यवसायी महासंघ के आम चुनावी सभा यहां संपन्न हो गई। जिसमें बीएस मनकोटी प्रदेश अध्यक्ष, अमित गर्ग प्रदेश महामंत्री व समीर चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष बने हैं। ये दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी दुबारा चुने गए हैं और ऐसा पहली बार हुआ है, जब महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई है। इस चुनाव में कई अन्य प्रांतों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।

आज रामनगर में महासंघ की चुनावी आम सभा हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल अखिल भारतीय संस्था के अध्यक्ष जगननाथ सिंधे व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव राजीव सिंघल व संघटन मंत्री संदीप नागिया शामिल हुए। गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महासचिव सुधीर अग्रवाल, हरियाणा के अध्यक्ष मंजीत सिंह व महासचिव अशोक सिंघला, महाराष्ट्र जोन के सेक्रेटरी जगोस्टे व सेंट्रल जोन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने शिरकत की। मुख्य अतिथि जगननाथ सिंधे व विशिष्ट अतिथि राजीव सिंघल ने अपने संबोधन में डिजिटल मार्केटिंग व विभिन्न मुद्दों पर व्याख्यान भी दिया। आम सभा में ऑनलाइन दवाओं की बिक्री से समाज में नशे व प्रतिबंधित दवाओं के प्रचलन पर गहन चर्चा हुई तथा ऑनलाइन दवाओं की बिक्री का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया। आम सभा में प्रदेश भर से 300 से ज्यादा केमिस्ट उपस्थित हुए।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी

नई प्रदेश कार्यकारिणी में बीएस मनकोटी (अल्मोड़ा) अध्यक्ष, अमित गर्ग (हरिद्वार) महामंत्री, समीर चतुर्वेदी (रुद्रपुर) कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष (कुमाऊं संभाग) भुवन जोशी, उपाध्यक्ष (गढ़वाल संभाग) प्रेम पुरोहित, संगठन मंत्री (कुमाऊं संभाग) जनक जोशी व संगठन मंत्री (गढ़वाल संभाग) जीतेन्द्र मित्तल बने हैं। यह चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी एमसी पन्त की देखरेख में हुआ। जिसमें सह चुनाव अधिकारी के रूप में आशीष वर्मा, विवेक अग्रवाल, दीपक मित्तल व माधव जोशी ने सहयोग दिया।
11 लाख देेने की घोषणा
अखिल भारतीय संस्था के अध्यक्ष जगननाथ सिंधे ने उत्तरांचल औषधी व्यवसाय महासंघ के भवन के लिए अखिल भारतीय संस्था से 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *