HomeUttarakhandDehradunलालकुआं के मनीष राय बने एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय मंत्री

लालकुआं के मनीष राय बने एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय मंत्री

लालकुआं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की प्रांत कार्यसमिति श्रीनगर गढ़वाल में संपन्न हुई। जिसमें प्रांत उपाध्यक्ष ममता सिंह ने छह नए विस्तारकों की घोषणा की। जिसमे लालकुआं इकाई के विभाग सह संयोजक मनीष राय प्रदेश कार्यालय मंत्री देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। लालकुआं इकाई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे बीच से अनेक नगर मंत्री लालकुआं से प्रदेश सह प्रमुख थिंक इंडिया आयाम व विभाग सह संयोजक नैनीताल ऊधम सिंह नगर ऐसे अनेकों महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन और देश को अपना जीवन समर्पण करने की भावना को जननजन तक पहुंचाने में मनीष का बहुत योगदान रहा। मनीष राय ने कहा कि संगठन के दिए दायित्व का वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पालन करेंगे। उन्होंने प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत व क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा व संगठन का इस निर्णय पर आभार जताया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments