रामनगर। कुमाऊं आयुक्त अरविंद सिंह हयांकी ने आज रामनगर पहुंच कर क्वारीटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने दा ग्रांड, शमसारा, पर्यटक आवास ग्रह में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क का प्रयोग करें व नियमित सैनिटाइजेशन कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम करें। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में साफ सफाई, रहने, खाने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है।
उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
click now
उन्होंने कहा कि प्रवासी आ रहे हैं, उनकी टेस्टिंग नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा क्वारंटाइन सेंटर में रखने की पूरी व्यवस्था की जाए। आयुक्त अरविंद सिंह हांयाकी ने अधिनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों को भी सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क का प्रयोग कर स्वस्थ रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शासन की नई गाइडलाइन आने वाली हैं, शीघ्र उक्त गाइडलाइन पर काम किया जाएगा।