अल्मोड़ा। हिन्दू जागरण मंच ने अल्मोड़ा नगर एवं जिले के विभिन्न हिस्सों में स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान छेड़ा है। जिसके तहत मंगलवार को डिजिटल हस्ताक्षर अभियान चल पड़ा। इस प्रदेशव्यापी अभियान का लक्ष्य स्वदेशी सामान अपनाने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जनमानस में जागृति लाना है। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी ने बताया कि स्वदेशी का प्रचार-प्रसार के लिए हिंदू जागरण मंच द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 30 जून को बृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इधर अल्मोड़ा जिले में इस अभियान को गति प्रदान करने और इसे सफल बनाने वाली टीम में मंच के प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, जिला अध्यक्ष अभय साह, युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अमन मज्जन, वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष विद्या लटवाल, जिला महामंत्री बिंदु भंडारी, विकास कनौजिया, अभय उप्रेती, दीप सुंदर बिष्ट, भुवन पाठक, अंकुर बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, पनुवानौला से जिला उपाध्यक्ष युवा वाहिनी नीरज जोशी, रानीखेत से विभाग संयोजक तरुण जोशी, चैखुटिया से जिला महामंत्री पवन पांडे, दन्या से गोविंद जोशी, कमल जोशी ने अपनी-अपनी टीमों के साथ हिस्सा लिया।
अल्मोड़ा : हिन्दू जागरण मंच ने चलाया स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान
अल्मोड़ा। हिन्दू जागरण मंच ने अल्मोड़ा नगर एवं जिले के विभिन्न हिस्सों में स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान छेड़ा है। जिसके तहत मंगलवार को डिजिटल हस्ताक्षर अभियान…