बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र के गापानी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति आज सरयू में बह गया। लेकिन स्थानीय लोगों व पुलिस की सतर्कता की वजह के नदी के तेज बहाव में बह रहे इस व्यक्ति को बचा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गापानी निवासी 30 वर्षीय बिशन राम पुत्र नारायण राम सरयू नदी के तेज बहाव में बह गया। उसे नदी में बहते हुए देख कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर बिशन राम को नदी में डूबने से बचाया गया। नदी से बाहर निकालकर पुलिस टीम द्वारा बिशन राम को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया। अस बीच उसके परिजनों को भी सूचित किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बिशन राम पूरी तरह से स्वस्थ हो गया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बिशन राम के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस टीम प्रशंसा की है। रेस्क्यू टीम में कोतवाल डीआर वर्मा,एसआई जीवन सिंह चुफाल, सिपाही सुनील बहुगुणा व रविन्द्र बोहरा व ग्रामीण शामिल थे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : सरयू में डूब रहा था आदमी, पुलिस आई देवदूत बनकर और बचा ली जान
बागेश्वर। कपकोट थाना क्षेत्र के गापानी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति आज सरयू में बह गया। लेकिन स्थानीय लोगों व पुलिस की सतर्कता की…