AlmoraUttarakhand
Breaking News Almora : मारा गया चमड़खान का आदमखोर, बिजनौर के शिकारी ने किया ढेर
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां चमड़खान में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार का अंत हो गया है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर शाम बिजनौर से आए शिकारी ने अपनी राइफर से सटीक फायर कर गुलदार को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर इस गुलदार ने एक गाय को मार दिया था। शिकारी व उसकी टीम गुलदार के इंतजार में वहीं छुप गई। जैसे ही देर शाम गुलदार अपने शिकार को दोबारा खाने आया तो उसे गोली मार ढेर कर दिया गया। आपको याद दिला दें कि यह वही गुलदार है, जिसने गत दिनों चमड़खान क्षेत्र के टाना रैली गांव निवासी एक बुजुर्ग रमेश दत्त पंत को अपना निवाला बना दिया था। गुलदार ने उनके पुत्र की मौजूदगी में ही बुजुर्ग को उठा लिया और मार डाला था।
पढ़ें पूर्व प्रकाशित संबंधित ख़बर