HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता में ममता व तानिया अव्वल

बागेश्वर: उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता में ममता व तानिया अव्वल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला निर्वाचन विभाग की आइकन नेहा बघरी मेहता ने उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता का आयोजित की। महिला वर्ग में ममता पंत प्रथम, दीपिका वर्मा द्वितीय और नीलम मलड़ा तृतीय स्थान पर रही।

Ad Ad

बालिका वर्ग में तानिया जोशी, हर्षिता कोरंगा, पायल फुलारा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। नेहा डांस एकेडमी की प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इस दौरान लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान का संदेश दिया। निर्णायक स्वीप की जिला कला समन्वयक राजेश्वरी कार्की, पंकज साह, मुन्नी पांडे थे। संचालन पंकज मेहता ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments