Breaking NewsPauri GarhwalUttarakhand

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां मिले युवक व युवती के नर कंकाल

पौड़ी। पौड़ी जिले के पैठाणी थाना क्षेत्र के तरपालीसैंण में युवक व युवती का नर कंकाल मिले हैं। दोनों दो महा पहले लापता हो गए थे। हालांकि इस संबंध में परिजनों ने कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। परिजनों ने दोनों की पहचान उनके कपड़ों व जूतों से की है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि, कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आवश्यकता पड़ने पर डीएनए परीक्षण भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि, थाना क्षेत्र पैठाणी के तरपालीसैंण में गांव से करीब ढाई किमी दूर जंगल की एक गुफा में दो नर कंकाल मिले। जिनकी पहचान दो माह पूर्व लापता हुए सुनील पुत्र सोबत सिंह निवासी तरपालीसैंण व लक्ष्मी पुत्री गुलाब सिंह निवासी छत्तर के रूप में हुई है।

उत्तराखंड : अब कुंभ में आने वाले सभी लोगों की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, सीएम तीरथ के ऐलान को हाईकोर्ट ने बताया गलत

परिजनों ने कपड़ों व जूते चप्पल से इनकी पहचान की है। उन्होंने बताया कि, स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील व लक्ष्मी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 28 जनवरी को सुनील के स्वजन रिश्ते के लिए लक्ष्मी के घर गए थे। लेकिन लक्ष्मी के घर वालों ने रिश्ते से इंकार कर दिया था। उन्होंने बताया कि, इसी दिन शाम को दोनों घर से लापता हो गए थे।

बीते सोमवार को डूंगरी मल्ली गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर पानी लेने के लिए स्रोत जा रहा था। जहां उसे एक कंकाल दिखा। जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी। जंगल में कंकाल मिलने की सूचना पर दो माह से लापता चल रहे सुनील के पिता सोबत सिंह भी उक्त स्थान पर पहुंचे।

हे भगवान : भैंस चोरी की जांच कर रहे एएसआई का बयान लेने के नाम पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मुकदमा दर्ज

सोबत सिंह ने कपडों से सुनील की पहचान की और पुलिस को सूचना दी। गुफा में जिस स्थान पर नर कंकाल मिला था उससे करीब 100 मीटर दूरी पर दूसरे कंकाल की खोपड़ी वाला हिस्सा मिला है। कंकालों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। स्वजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मौत के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है।

एक नजर कोरोना अपडेट पर : देश में 47,262 नए मामले, 275 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती