👉 प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभाएं कर मांगा समर्थन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गरुड़ के कई गांवों में जनसभा कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा। उन्होंने पार्वती दास को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्वती दास को विजयी बनाना ही स्व. चंदन राम दास को सच्ची श्रद्धाजलि होगी। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ली।
गरुड़ क्षेत्र के मटेना, पडियारखेत, अयारतोली, तिलस्यारी, द्योनाई आदि गांवों में आयोजित जनसभाओं में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि स्व. चंदन राम दास ने बागेश्वर विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। गांव- गांव सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही कितना दुष्प्रचार करे, लेकिन जनता उनके विकास कार्यों को अच्छी तरह जानती है। उन्होंने कहा कि स्व. दास को हमेशा बागेश्वर जनपद के विकास की चिंता रहती थी। उन्होंने पार्वती दास के लिए वोट मांगते हुए कहा कि स्व. दास के अधूरे कार्यों को उनकी धर्मपत्नी पार्वती दास आगे बढ़ाएगी।
इस दौरान विधानसभा संयोजक शिव सिंह बिष्ट, नंदन सिंह अल्मिया, जनार्दन लोहुमी, मधुसूदन जोशी, नवीन खोलिया, राजू नेगी, कैलाश खुल्बे समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। इधर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गोगीनापानी, फलयाटी, बिलौना,में जनसम्पर्क कर पार्वती दास के पक्ष में मतदान की अपील की। मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें बूथ स्तर पर मजबूती से कार्य करने के निर्देश दिए जबकि शिक्षा मन्त्री धनसिंह रावत ने पत्रकार वार्ता कर सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विकास के बल पर भाजपा की जीत का दावा किया। इस दौरान सुरेश खेतवाल, प्रकाश साह आदि मौजूद थे।