अल्मोड़ा/ताड़ीखेत। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में आज शनिवार को काफी संख्या में नए पौध नवोदय विद्यालय में लगाए गये। इन रोपे गये पौधों में मौसमी फलों के साथ ही बांज, देवदार आदि छायादार वृक्ष पौध का भी रोपण किया गया। यही नही, इस मौके पर इन लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी सामूहिक रूप से उपस्थिति लोगों ने ली। पौधारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य कंचन जोशी, ग्राम प्रधान मंजीत भगत, वन क्षेत्र अधिकारी धीरज जोशी, चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस नबियाल, उप शाखा प्रबंधक (एसबीआई) लंकार गुप्ता, वरिष्ठ अध्यापक संजीव कुमार सहित विद्यालय का पूरा स्टॉफ मौजूद था।
ताड़ीखेत : जवाहर नवोदय में वृहद पौधारोपण, ग्राम प्रधान मंजीत भगत ने भी रोपे फलदार वृक्ष पौध
अल्मोड़ा/ताड़ीखेत। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में आज शनिवार को काफी संख्या में नए पौध नवोदय विद्यालय में लगाए गये। इन रोपे…