पिथौरागढ़। जिले के चंडाक क्षेत्र में एक बार फ़िर नया आदमखोर आ गया है। आज शाम पपदेव गांव में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। इससे पहले दो लोगों की जान लेने के बाद एक आदमखोर गुलदार को ढेर किए हुए अभी पखवाड़ा भी नहीं बीता है। पिथौरागढ़ वन प्रभाग के रेंजर दिनेश जोशी ने ताजा घटना की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम पपदेव निवासी बसंती देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी धनीराम चंडाक रोड पर जेल बैंड से नीचे की तरफ लगे इलाके में शाम करीब 4:30 बजे घास काट रही थी। इसी बीच बसंती देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे घसीट कर ले गया। बसंती की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। बसंती की तलाश की गई और उसे जिला अस्पताल पंहुचाया गया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुची। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर बसंती देवी को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका अपने पीछे 3 बच्चों को छोड़ गई है।
ब्रेकिंग पिथौरागढ़ : एक को मारा तो चंडाक में दूसरा गुलदार हो गया नरभक्षी, महिला को मार डाला
पिथौरागढ़। जिले के चंडाक क्षेत्र में एक बार फ़िर नया आदमखोर आ गया है। आज शाम पपदेव गांव में गुलदार ने एक महिला को मार…