किच्छा । नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तथा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र चावला उर्फ पप्पू चावला के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज ने बताया कि शनिवार को किच्छा का बाजार बंद रहेगा। पूर्व पालिका अध्यक्ष महेंद्र चावला के छोटे भाई सचिन चावला भी समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। मात्र 55 वर्ष की उम्र में पप्पू चावला के निधन से पूरे नगर क्षेत्र में शोक की लहर है। वर्ष 2013 से 2018 तक पालिका अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले पप्पू चावला की क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रही है । हंसमुख स्वभाव के मिलनसार पप्पू चावला गत करीब डेढ़ वर्षो से बीमार चल रहे थे। कैंसर की शिकायत होने के बाद लगातार उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा था । शुक्रवार की शाम दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले 10 वर्षों से वह उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे थे । उनके निधन की सूचना जैसे ही क्षेत्रीय जनता को मिली , उनके निवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस हाईकमान के सामने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की प्रबल दावेदारी भी की थी , लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खुद चुनाव मैदान में उतरने के चलते उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था और उन्होंने हरीश रावत को चुनाव लड़वाया था । पप्पू चावला के निधन पर नगर के तमाम राजनैतिक , सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इधर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू चावला के निधन के चलते शनिवार को किच्छा का बाजार बंद रहेगा।
किच्छा न्यूज : नहीं रहे नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र चावला, कल शोक में रहेगा बाजार बंद
किच्छा । नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तथा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र चावला उर्फ पप्पू चावला के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की…