Udham Singh NagarUttarakhand

किच्छा न्यूज : महेंद्र चावला को अन्तिम विदाई देने उमडे शहरवासी

किच्छा । उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व पालिका अध्यक्ष महेंद्र चावला उर्फ पप्पू के आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । नगर के बाईपास मार्ग स्थित सत्य पथ धाम में विधि विधान से नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई । सत्य पथ धाम में उनके पुत्र श्रेष्ठ चावला ने उन्हें मुखाग्नि दी । इस मौके पर सैकड़ों नम आंखों ने पूर्व चेयरमैन महेंद्र चावला को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। ज्ञात हो कि गत दिवस शुक्रवार को दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री चावला का निधन हो गया था , वे लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे और उनका दिल्ली में उपचार चल रहा था । देर शाम उनका पार्थिव शरीर आवास विकास स्थित उनके निवास पर पहुंचा । पूर्व पालिका अध्यक्ष का शव उनके निवास पर पहुंचने के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया । इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया । शनिवार सुबह आवास विकास स्थित उनके निवास से प्रारंभ हुई अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने शिरकत करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें याद किया । वर्ष 2013 से 2018 तक पालिका अध्यक्ष पद की बखूबी जिम्मेदारी निभाने वाले पप्पू चावला के आकस्मिक निधन से हर कोई हतप्रभ दिखाई दिया और उनके द्वारा समाज सेवा के साथ साथ क्षेत्र के विकास में किए गए योगदान को याद करता नजर आया। पिछले 10 वर्षों से श्री चावला ने उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का भी दायित्व बखूबी निभाया हुआ था । तमाम लोगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू चावला के निधन को समाज तथा क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। नगर के बाईपास स्थित सत्य पथ धाम में गमगीन माहौल के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया । इस मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल , नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, विधायक राजेश शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी सतीश मंगला व लाला विजय प्रकाश यादव, कांग्रेस जिला महासचिव भूपेंद्र चौधरी बबलू , भाजपा के लोक सभा प्रभारी व पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल , कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु, कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह , कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण बिष्ट , कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा , वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी , व्यापार मंडल जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल , व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजेश बंसल , सुरेंद्र गांधी , महेंद्र गोयल , राजकुमार बजाज , गुलशन सिंधी , फिरदौस सलमानी , अक्षय बाबा , संजय ठुकराल , ठाकुर विवेक दीप सिंह , ओमी अग्रवाल , विवेक राय , दिनेश भाटिया , वीरू बाठला , युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता , संजीव चौधरी , महेंद्र पाल सिंह , पुष्कर रौतेला , दलजीत सिंह, बब्बू मक्कड़ सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती