सोमेश्वर : वार्षिक पत्रिका कौशिकी, एक जीवन धारा का विमोचन

सोमेश्वर। हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर की वार्षिक पत्रिका “कौशिकी एक जीवन धारा” का विमोचन हो गया है। यह विमोचन उच्च शिक्षा निदेशालय गौलापार,…

सोमेश्वर। हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर की वार्षिक पत्रिका “कौशिकी एक जीवन धारा” का विमोचन हो गया है। यह विमोचन उच्च शिक्षा निदेशालय गौलापार, हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। पत्रिका का विमोचन उच्च शिक्षा समिति, उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डा. बी.एस. बिष्ट एवं उच्च शिक्षा उत्तराखंड के निदेशक डा. कुमकुम रौतेला और महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अर्चना साह ने संयुक्त रूप से किया। यह जानकारी प्राचार्या डा. अर्चना साह ने दी है।
इस मौके पर डा. बीएस बिष्ट ने महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि है और पहला प्रयास एक सराहनीय कदम है। यह पत्रिका महाविद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। निदेशक ने भी इस पहल को सराहनीय बताया। कार्यक्रम संचालन डा. सीपी वर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रो. शर्मिला सक्सेना (प्रधान संपादक, कौशिकी) ने कहा कि यह पत्रिका महाविद्यालय का आईना है। कार्यक्रम में उपनिदेशक ड. बीएस बनकोटी, डा. एचएस नयाल, डा. एएस उनियाल उपनिदेशक,द्वाराहाट महाविद्यालय से नरेंद्र सिजवाली, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ राजीव रतन उपनिदेशक आदि उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *