अल्मोड़ा। अकसर फेसबुक, व्हट्सअप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का कुछ लोग गलत इस्तेमाल करते हैं। खास तौर पर स्कूल—कालेजों में पढ़ने वाली लड़कियों से लेकर शादीशुदा महिलाओं तक को इन मनचलों की गलत हरकतों का शिकार होना पड़ता है। ऐसे लोगों को यदि सही समय पर सबक मिल जाये तो समाज से इस तरह की गंदगी काफी हद तक कम हो सकती है। दरअसल, द्वाराहाट पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में जो कार्रवाई की है उसकी बहुत प्रशंसा हो रही है। हुआ यूं कि गत दिवस 5 जून को एक युवती द्वारा किसी लड़के पर उनके साथ फेसबुक में अभद्र टिप्पणी किए जाने की शिकायत थाना द्वाराहाट में की। जिस पर इमरान पुत्र मकसूद निवासी चौखुटिया रोड द्वाराहाट के विरूद्ध फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी किये जाने पर थाना द्वाराहाट में धारा-504/506/509 भादवि एवं 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा की जा रही थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल साह द्वारा उनि गिरीश पन्त, कानि कविन्द्र सिंह, नारायण सिंह की टीम गठित की गई। जिसके उपरान्त टीम द्वारा अभियुक्त के मिलने के सम्भावित स्थानों में खोजबीन व पूछताछ के उपरान्त अभियुक्त इमरान को गत रात्रि बाजपुर स्थित कनौरा गांव उधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
सबक : फेसबुक पर लड़की से किया गंदा कमेंट, 10 घंटे में यूएस नगर से पकड़ लाई द्वाराहाट पुलिस
अल्मोड़ा। अकसर फेसबुक, व्हट्सअप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का कुछ लोग गलत इस्तेमाल करते हैं। खास तौर पर स्कूल—कालेजों में पढ़ने वाली लड़कियों से लेकर…