नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कोरोना महामारी के कारण शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर टी ई) के तहत बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। उपशिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव ने बताया की सत्र 2020-21 के लिए आरटीई के तहत बच्चों का प्रवेश 22 अगस्त को लॉटरी द्वारा किया जाएगा।
उपशिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरटीई के तहत प्रत्येक निजी विद्यालयों की सबसे छोटी कक्षा में 25 फीसदी बच्चों का निःशुल्क प्रवेश लिया जाना है। इसके तहत लोगों को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा करना था। आरटीई में प्रवेश के लिए विकासखंड में 399 बच्चों के ऑनलाइन आवेदन भरे गए। परंतु लॉकडाउन के कारण अभी तक 55 बच्चों के मैनुअल आवेदन फार्म कार्यालय में जमा नहीं किए गए। डिप्टी ईओ सुषमा गौरव ने मैनुअल फार्म जमा न करने वालों को 19 अगस्त तक कार्यालय में फार्म जमा करने को कहा ताकि उन्हें भी लॉटरी द्वारा होने वाले प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया 22 अगस्त को उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में होनी है। कहा कि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा न करने वालों को लाटरी सिस्टम में शामिल नहीं किया जा सकेगा।