हल्द्वानी। गणेश चतुर्थी के मौके पर शिवसेना क्षेत्र प्रमुख रवि कश्यप के नेतृत्व में शिवसैनिकों द्वारा राजपुरा में सादगी के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई। शिवसेना कार्यालय से शोभायात्रा का आरंभ हुआ भगवान श्री गणेश के जयकारों व सोशल डिस्टेंस के साथ सादगी से शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख रवि कश्यप, रूपेन्द्र नागर, हेमंत कुमार, पदम पाल, नगर उपाध्यक्ष प्रमोद आर्य, कार्यालय सचिव अभिषेक कश्यप, लामाचौड़ प्रमुख सूरज आर्य, नरेश कुमार आर्य, मंगू व लक्ष्मी आदि मौजूद थे।