लालकुआं ब्रेकिंग : सुभाषनगर के पास वर्मा कालोनी रोड से लूटपाट का खुलासा, किच्छा से दबोचे गए तीन लुटेरे

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ जग्गी निवासी एक युवक को 19 मार्च को सुभाषनगर बैरियर के पास लूटने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने किच्छा से गिरफ्तार करने…

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ जग्गी निवासी एक युवक को 19 मार्च को सुभाषनगर बैरियर के पास लूटने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने किच्छा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके हवाले से पुलिस ने लूटी गई बाइक व अन्य सामान भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ जग्गी निवासी प्रकाश चंद्र जोशी जब 19 मार्च को रात सवा दस बजे सुभाषनगर बैरियर से थोङा आगे वर्मा कालोनी को जाने वाले कच्चे रास्ते से गुजर रहा था तो रेलवे लाईन के पास अज्ञात 3 व 4 लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब से 2000रूपये एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व उसकी बजा डिस्कवर मोटर साइकिल लेकर चले गये है। लालकुआं कोतवाली में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। व जांच प्रकिया पूरी करने के बाद अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए। उच्चाधिकारीगणों के दिशा निर्देशन मे गठित टीमों द्वारा सर्विलांस की मदद एंव घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो एवं विभिन्न सड़कों पर लगे करीब 160 सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चैक की गई।

ब्रेकिंग न्यूज़ : यात्रियों की परेशानी का हुआ समाधान, इस तारीख से सुबह 9 बजे से चलेगी काठगोदाम से दिल्ली के लिए प्रतिदिन ट्रेन

सीसीटीवी में उक्त घटना के बाद से अभियुक्तगण किच्छा की तरफ जाते हुए दिख ही गए। इस आधार पर किच्छा क्षेत्र में जाकर संदिग्धों की तलाश शुरू की गई। किच्छा क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी कैमरो व सर्विलांस के माध्यम से घटना में शामिल लुटेरों में से तीन पुलभट्टा के बरा गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश दीप, यहीं का रहने वाला 20 वर्षीय गुरविन्दर सिंह और इसी गांव का रहने वाला 25 वर्षीय रोहित कुमार को पुलिस ने आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे दबोच लिया। उनके हवाले से पुलिस ने लूटी गयी बाइक व प्रकाश जोशी का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व 270 रूपये बरामद किये गये। पुलिस की टीम में एसआई अजेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, इन्द्रजीत सिंह, सिपाही तरूण मेहता, सुरेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, एसओजी के जवान आनन्द पुरी, दीपक अरोड़ा, जितेन्द्र कुमार, गिरीश भट्ट व किशन सिंह शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *