लालकुआं। दो दिन पूर्व हल्दूचौड़ चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शिवालिक पुरम कालोनी में ट्रांसपोर्टर के साथ हुई लूट का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साथ पुलिस ने लूटी हुई रकम एवं घटना में शामिल कार को बरामद कर लिया है। इस प्रकरण की पूरी कहानी एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी इस समय हल्द्वानी में मीडिया से शेयर कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र शिवालिक पुरम निवासी राजाराम शर्मा के साथ कार सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर डेढ़ लाख रुपए की नगदी एवं लाइसेंसी रिवाल्वर को लूट लिया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जाँच में जुट गई और जिसमें पुलिस ने घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर साथ ही हुंडई कार संख्या up27 L 8100 व नगदी व लूटी रिवाल्वर को बरामद किया है। सभी अपराधी काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं।
हल्द्वानी : एक हादसा और मौत के जाल में परिवार
कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए राजाराम शर्मा के द्वारा बताया गया की वह लालकुआं से वापस घर लौटा ही था कि पहले से ही घात लगाएं बैठे कार सवार बदमाशों आ धमके तथा बदमाशों ने उसके साथ लूट की थी जिसमें उसके डेढ़ लाख रुपए एवं लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए, उक्त घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त था। घटना में शामिल सभी अपराधियो पर चोरी की धाराओं के साथ अन्य धारायें बढा कर कार्रावाई की जा रही है।
इधर खुलासा करने वाली टीम में मुख्य रूप से पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह, कोतवाल सुधीर कुमार ,उप निरीक्षक संजय बृजवाल, उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन कांस्टेबल तरुण मेहता, सुरेंद्र शिंदे सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।