बड़ी उपलब्धि : पहाड़ में लोहाघाट तो मैदान में कालाढूंगी थाना सबसे बेहतर, पुरस्कृत होंगे थानाध्यक्ष

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
अक्टूबर माह में उत्तराखंड में थाना—कोतवाली में सबसे बेहतरीन काम करने वाले थानों का चुनाव किया गया है। जिसमें मैदानी क्षेत्र में कालाढूंगी तो पर्वतीय में लोहाघाट थाने का नाम साने आया है। बकायता डीआईजी ने इस बावत जानकारी साझा की है।
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं में अक्टूबर में सबसे अच्छा काम करने वाले मैदान और पहाड़ के 06 थानों को चुना गया है। जिन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है। फिलहाल, सबसे अच्छा काम करने वाले थानों में मैदान का कालाढूंगी थाना और पहाड़ पर लोहाघाट पुलिस का काम सबसे बेहतरीन रहा। अक्टूबर 2021 तक थानों द्वारा अपराधों के अनावरण विवेचनाओं के निस्तारण, अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी, लूटी गई संपत्ति की बरामदगी एवं अपराधों की रोकथाम के लिए की गई निरोधात्मक कार्रवाई, जन जागरूकता व यातायात को सुगम बनाने जैसे कामों के आधार पर थानों का चयन किया गया है।
जिसमें रेंज स्तर पर मैदानी जनपदों के टॉप 3 थानों में पहले स्थान पर नैनीताल जिले का कालाढूंगी थाना है, जबकि दूसरे स्थान पर थाना रामनगर व तीसरे स्थान पर नैनीताल जिले का ही लालकुआं थाना है। पहाड़ी जिलों के टॉप 3 थानों में प्रथम स्थान पर चम्पावत जिले का लोहाघाट थाना रहा। दूसरे स्थान पर कपकोट थाना और तीसरे स्थान पर बागेश्वर जिले का बैजनाथ थाना रहा। डीआईजी ने बताया कि यह सब पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए किया जा रहा है। चुने गए थाने के थानाध्यक्षों को क्राइम में पुरस्कृत किया जाएगा। इधर डीआईजी ने बताया कि काम में शिथिलता बरतने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिह्नित कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और फिर कार्रवाई की जाएगी।