NainitalReligionUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : लिटिल मिरेकल्स ने तीन दिव्यांगों को दी व्हीलचेयर व बैसाखी
हल्द्वानी। लिटिल मिरेकल्स फाउंडेशन टीम थालसेवा ने तीन दिव्यांगों को व्हील चेयर/बैसाखी वितरित की। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक बाबू लाल गुप्ता के परिवार की तरफ से इस कार्य में सहयोग मिला। इस अवसर पर बाबूलाल गुप्ता के साथ गिरीश गुप्ता, दिनेश मानसेरा, राजीव बग्गा, राजीव वाही, संजय बग्गा, प्रवीण मित्तल,अतुल वर्मा,उमंग वासुदेवा महिपाल सिंह , लव कुश यादव, आदि मौजूद रहे ।