Bageshwar News: नन्हे बच्चों की फुटबाल रही खासी आकर्षण

—दस दिनी समर कैंप का समापन, पुरस्कार बांटेसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरडिग्री कालेज के खेल मैदान पर तीन जून से दस दिवसीय समर कैंप आयोजित हुआ। जिसके…

—दस दिनी समर कैंप का समापन, पुरस्कार बांटे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

डिग्री कालेज के खेल मैदान पर तीन जून से दस दिवसीय समर कैंप आयोजित हुआ। जिसके समापन पर नुमाइशखेत मैदान पर एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की। बच्चों के बीच बने ग्रुपों की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें नन्हे बच्चों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने समर कैंप का समापन किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा आधुनिक समय प्रतिस्पर्धा का है। जिसमें युवा अलग अलग क्रियाकलापों में अपने को साबित करने में जुटा है। बागेश्वर जनपद के युवा क्रिकेट, फुटबॉल, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, हॉकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाये हुए है। नई पीढ़ी में अच्छे फुटबालर जिला देने जा रहा है। फुटबाल ऐसोसिएशन की मेहनत भी रंग ला रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अंतरराष्ट्रीय फुटबालर के रूप में रोहित दानू दिया है। जिसका भी बच्चों को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कोच नीरज पांडे के प्रयासों की जमकर सराहना की।

प्रतियोगिता में 3-10 आयुवर्ग की बालिकाओं के बीच पहला मैच खेला गया। मैच में आरेंज टीम ने 3-1 से ब्लू टीम को पराजित किया। बालक वर्ग के 3-5 आयु वर्ग की टीम में आरेंज टीम ने ग्रीन टीम को 3-2 के गोल अंतर से हराया। बालक वर्ग के 6-10 आयु वर्ग में आरेंज टीम ने तीन गोल दागे। ग्रीन टीम दो ही गोल कर पाई और 2-3 से मुकाबला हार गई। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके अंतरराष्ट्रीय फुटबालर रोहित दानू, राष्ट्रीय खिलाड़ी नवीन दानू, नवीन साह, पंकज पांडे, पंकज कांडपाल, आकाश कुमार, मिताली, हरीश दानू, दिव्या, ज्योति, मीनाक्षी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *