सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
31 अगस्त, 2020
दो दिन पूर्व हुई भयंकर बारिश ने वन विभाग की लोद-एड़ाद्यो सड़क की दशा बिगाड़ कर रख दी। इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। साथ ही वन विभाग के लीसा डिपो की सहायक सड़क के बंद होने से इलाके में लीसे का आयात-निर्यात मुश्किल हो गया है।
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत वन विभाग का लोद-एड़ाद्यो मोटरमार्ग को गत 28 अगस्त की भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। इस मार्ग में जगह-जगह मलबा गिर आया है और कई जगह सड़क की दीवार टूट गई हैं। अब इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से ठप हो गई है। इससे वन विभाग के लीसा डिपो में लीसे का आयात-निर्यात बंद हो गया है। यह सड़क प्रसिद्ध दक्षिणी कैलाश मंदिर ऐड़ाद्यो में श्रद्धालुओं के आने-जाने का मार्ग भी है। ऐड़ाद्यो गांव के लोगों व श्रद्धालुओं के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने शीघ्र मार्ग को खोलने की मांग की है।