HomeUttarakhandAlmoraसख्ती : अल्मोड़ा में 111 टिन अवैध लीसा पकड़ा, दो लोग गिरफ्तार,...

सख्ती : अल्मोड़ा में 111 टिन अवैध लीसा पकड़ा, दो लोग गिरफ्तार, अवैध रेता ढो रहा टिप्पर सीज

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 1 सितंबर, 2020

यहां कोतवाली पुलिस को 111 टिन अवैध लीसा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता​ मिली। आरोपी के​ खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पकड़े गए लीसे की कीमत एक लाख रूपये आंकी गई हैं।
हुआ यूं कि उप निरीक्षक सन्तोष कुमार देवरानी अपनी टीम के साथ निकटवर्ती बल्टा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पिकप संख्या यूके-01 सीए-1617 को चैक करने पर चालक मोहन राम पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम डुगंरी पेटशाल, पोस्ट बाड़ेछीना, अल्मोड़ा तथा प्रकाश चन्द्र पेटशाली पुत्र त्रिलोक चन्द्र पेटशाली निवासी पेटशाल, अल्मोड़ा के कब्जे से 111 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। वरिष्ठ उप निरीक्षक बसन्ती आर्या ने बताया कि बल्टा तिराहे पर बरामद उक्त लीसे की कीमत करीब एक लाख रूपये आंकी गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति लीसा संबंधी कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाये। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह लीसा माट गांव से कपड़खान ले जा रहे थे। पु​लिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-26 वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर एसआई संतोष देवरानी के साथ कांस्टेबल टैनिस राणा व त्रिलोक सिंह टीम में शामिल थे।
अवैध रेता ढो रहा टिप्पर सीज :— थाना दन्या के एसआई निखिलेश सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से रेता ढो रहे टिप्पर संख्या यूके 04 सीबी-1391 को सीज कर लिया। चालक दलीप सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी ग्राम मकड़ाऊ, दन्या के खिलाफ मोटन वाहन अधिनियम की धारा 3, 181, 146, 196, 39, 192, 177, 207 के तहत कार्यवाही की गई। चालक कोई संबंधित कागजात भी नहीं दिखा पाया। पुलिस ने अवैध रेता के संबंध में रिपोर्ट उप जिला अधिकारी तहसील भनोली को भेज दी है। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments