अल्मोड़ाः शराब की पैग ने बिगाड़ा खेल, खुद गिरफ्तार, गाड़ी सीज

👉 बिना सत्यापन किराएदार मिले, तो मकान मालिकों का 10-10 हजार के चालान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने शराब पीकर वाहन…

शराब की पैग ने बिगाड़ा खेल, खुद गिरफ्तार, गाड़ी सीज



👉 बिना सत्यापन किराएदार मिले, तो मकान मालिकों का 10-10 हजार के चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार करते हुए उसकी टैक्सी सीज कर ली। साथ ही डीएल निरस्त करवाने के लिए कार्यवाही की है।


सोमेश्वर थाना पुलिस ने गत रात्रि चेकिंग के दौरान तहसील रोड भैसड़गांव, सोमेश्वर में बोलेरो टैक्सी संख्या-यूके 01 टीए-2747 के चालक बलवंत सिंह, निवासी ग्राम एरोड़, पंतकोटली, तहसील रानीखेत, जिला अल्मोड़ा को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा और साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया और एमवी एक्ट के प्रावधानों के तहत वाहन चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
दो मकान मालिकों का 10-10 हजार के चालान

उधर जिले के द्वाराहाट थानातंर्गत किराएदार सत्यापन अभियान के तहत पुलिस ने 48 व्यक्तियों का सत्यापन किया। इस दौरान दो मकानों में बिना सत्यापन किरायेदार पाए गए। इस पर मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए दोनों मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए। साथ ही पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिकों को हिदायत दी कि ऐसा होने पर विधिक कार्यवाही होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *