Almora News : अधर में लटका हुआ है लिंक मार्ग का निर्माण, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लोनिवि के सर्वे के बाद भी शुरू नही हुआ काम

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतग्राम टूनाकोट के लिए रानीखेत मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर आज चौगांव पट्टी के टूनाकोट वासियों का…




सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
ग्राम टूनाकोट के लिए रानीखेत मुख्य मार्ग से लिंक मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर आज चौगांव पट्टी के टूनाकोट वासियों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तय हुआ कि मांग को लेकर संयुक्म मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी दिया जायेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम टूनाकोट की रानीखेत तहसील के मुख्य मोटर मार्ग से दूरी महज 02 किमी है। मुख्य मार्ग से टूनाकोट तक लिंक मार्ग की मांग लंबे समय से की जा रही है। इस हेतु विधायक करन माहरा द्वार विधायक निधि से 02 लाख रूपये की राशि पूर्व में स्वीकृत की जा चुकी है तथा लोनिवि द्वारा सर्वे का कार्य भी पूरा हो चुका है। इसके बावजूद लिंक मार्ग का काम लटका हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि लिंक मार्ग के अभाव में भवन निर्माण, विवाह कार्य, सब्जी खरीद आदि के लिए ग्रामीणों को अतिरिक्त ढुलान देना पड़ता है। उन्होंने शासन—प्रशासन से उक्त​ लिंक मार्ग का शीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग की। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह देव, विपिन सिंह माहरा, राजेन्द्र प्रसाद, मीना देवी, गंगा देवी, खष्टी देवी, पार्वती देवी, जानकी देवी, सोनी माहरा, हंसी देवी, चन्द्रा देवी, शांति देवी आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *