सितारगंज: बीजटी रोड की मरम्मत करा दो सरकार,युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नारायण सिंह रावतसितारगंज। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजटी रोड के गड्ढे भरे जाने की मांग की। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शनिवार…




नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजटी रोड के गड्ढे भरे जाने की मांग की। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर युथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संदीप बावा ने कहा कि बिजटी रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। बरसात में इन गड्ढों में पानी भर गया है। इससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। गढ्ढे में गिरकर कई लोग चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने जल्द गड्ढे भरने की मांग की। इस मौके पर राजू ठाकुर, सैय्यद वसीम मियां, कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, दयानंद सिंह, जिलानी अंसारी आदि मौजूद थे।

टीजर : इंदिरा हृदयेश की खरी—खरी, पहले नहीं सुनी होगी आपने


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *