हल्द्वानी न्यूज : लालडांठ स्थित ईनर पीस योगा स्टूडियो का शुभारंभ
हल्द्वानी। लालडांठ क्षेत्र मे ईनर पीस योगा स्टूडियो का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया व उनके पति नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद तौलिया के द्वारा हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन हवन यज्ञ से किया किया उसके पश्चात बेला तौलिया ने अपने सम्बोधन में योगा सेंटर के संस्थापक हरीश पाण्डे को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत व हल्द्वानी मेयर जोगेन्द्र पाल रौतेला का भी आगमन हुआ। उन्होंने कोरोना काल में अपने अनुभव को कार्यक्रम के बीच साझा किया व बताया कि कोरोना से बचाव के लिए योग किस प्रकार लाभप्रद हैं। योग में प्राणायाम, आसन आदि क्रियाओं से हम इस भयावह बीमारी से बच सकेंगे। इस कार्यक्रम के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद तौलिया, कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, हल्द्वानी मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला,योग विभागाध्यक्ष डा.मलिक राजेंद्र प्रताप, ममता पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल, भानु वर्मा,सूरज रावत, विकास जलाल, अनिल डालाकोटी, शुभम बिष्ट, नितीश भारद्वाज इत्यादि उपस्थित रहे।