Breaking NewsCovid-19DehradunHealthUttarakhand
कोरोना ब्रेकिंग: साल का अंतिम दिन सबसे राहत देने वाला, 304 नए केस, 5 ने दम तोड़ा, नैनीताल ने देहरादून को आज संक्रमण में पीछे छोड़ा

देहरादून। प्रदेश में वर्ष 2020 के अंतिम दिन कोरोना के 304 नए मामले सामने आए। जबकि पांच लोगों ने दम भी तोड़ा। राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 90920 हो गया है।

31 दिसंबर साल के अंतिम दिन अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 6, चमोली में तीन, चंपावत में 6,देहरादून में 99,, नैनीताल में 108, हरिद्वार में 18, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग व टिहरी में एक एक , उधम सिंह नगर में 25 तथा उत्तरकाशी में 9 लोगों में से संक्रमण की पुष्टि हुई है।
