द्वाराहाट: मकान मालिक का 10 हजार का चालान, मजदूरों से वसूला संयोजन शुल्क

सीएनई रिपोर्टर, द्वाराहाट: यहां थाना पुलिस की टीम ने सत्यापन अभियान चलाया। इस बीच एक मकान मालिक के मकान में बिना सत्यापन के किरायेदार होना पाया। इस पर मकान मालिक का 10 हजार रुपये का चालान कर दिया गया, जबकि सत्यापन नहीं कराने वाले 14 मजदूरों से 05 हजार रुपये से अधिक का संयोजन शुल्क वसूला गया।
थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बा द्वाराहाट व बग्वालीपोखर में बाहरी मजदूर एवं किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 01 मकान मालिक का 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। चेकिंग में पाया गया कि इस मकान मालिक ने अपने मकान में बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किरायेदार रखे हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 14 मजदूरों का बिना सत्यापन के रहने पर पुलिस एक्ट के तहत चालान कर कुल 5,250 रुपये संयोजन शुल्क वसूला और कुल 19 किराएदारों का सत्यापन भी किया गया।