सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
सोमेश्वर के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग में पाया कि ग्राम अर्जुनराठ में पंचायतघर के पास मकान मालिक पंकज सिंह बोरा के मकान में बिहारी मूल के दो राजमिस्त्री रह रहे थे, लेकिन मकान मालिक ने उनका सत्यापन नहीं कराया था। इस पर पुलिस ने पुलिस अधिनियम की धारा—83 के तहत कार्रवाई करते हुए मकान मालिक से 5000 रुपया जुर्माना जमा करवाया और दोनों किरायेदारों का मौके पर सत्यापन कराया।
पत्नी की शिकायत पर पकड़ा पति: सोमेश्वर थाना अंतर्गत महरागांव से एक महिला ने पुलिस को डायल 112 में सूचना दी कि उसका पति शराब पीकर उत्पात मचा रहा है और काफी परेशान कर रहा है। इस पर सोमेश्वर पुलिस ने उसके पति खीम सिंह महरा पुत्र गोविन्द सिंह महरा को शराब पीकर उत्पात मचाते पकड़ लिया और उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत गिरफ्तार कर जुर्माना जमा करवाकर छोड़ दिया।
ALMORA NEWS: बिना सत्यापन किराएदार रखने पर मकान मालिक ने भरा पांच हजार जुर्माना
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ासोमेश्वर के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग में पाया कि ग्राम अर्जुनराठ में पंचायतघर के पास मकान मालिक पंकज सिंह बोरा के…