लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस ने किया मोडिफाई वाहन सीज, आरटीओ की नहीं खुली नींद
लालकुआं। प्रभावशालियों की सरपरस्ती हो तो फिर नियम कायदे किस काम के इसकी बानगी हैं क्षेत्र में मोडिफाई किये गए वाहन जो शहर की सड़कों एवं वन विकास निगमों में धड़ल्ले से चल रहे है। मोडिफाई वाहनों पंजीकरण नहीं हुआ है वही परिवहन विभाग भी मनाता की क्षेत्र में चलने वाले मोडिफाई वाहन अवैध हैं। बावजूद इसके उसको कार्रवाई से हिचक है तर्क ये कि इस अवैध संचालन को रोकने के लिए लालकुआं यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोडिफाई वाहन सीज किया है ओर आगे भी अभियान चलाने की बात यातायात पुलिस ने की हैं।
बताते चलें कि नैनीताल जिले में अनुमान के मुताबिक वर्तमान में चार दर्जन से अधिक मोडिफाई वाहन परिवहन विभाग की आखों में धुल झोकते हुए वन निगमों में धड़ल्ले से कार्य कर रहे हैं। वहीं इन वाहनों को नहीं चलने की बात तो परिवहन विभाग भी मान रहा है हालांकि इन वाहनों का विभाग में पंजीकरण तक नहीं है हाल ही में जारी एमवी एक्ट में मोडिफाई वाहनों के परिवहन विभाग में पंजीकरण करने के निर्देश जारी हुए थे बावजूद इसके नियम टूटने, कानून का उल्लंघन होने की जानकारी के बाद भी जिम्मेदार विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं मानकों को ताक पर रखकर उक्त वाहन बदस्तूर निगमों में चल रहे है।
इधर लालकुआं कोतवाली की यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हैं आज एक वाहन को सीज किया है वहीं यातायात पुलिस ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा उक्त अभियान में इस वाहन को पकड़ा है जिसके कागजी पत्र न होने के कारण वाहन को सीज किया गया है साथ ही उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।