लालकुआं समाचार | यहां वार्ड नंबर एक में रिश्तेदारी में युवक ने संदिग्ध हालात में खुद पर धारदार हथियार से कई वार कर लहूलुहान कर लिया। पीएचसी लालकुआं में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। एसटीएच में भर्ती युवक की हालत नाजुक बनी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के पास एक युवक ने स्वयं पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। युवक की इस आत्मघाती हरकत से आस-पास के लोग सन्न रह गए। लोगों ने गंभीर से घायल युवक को लहूलुहान हालत में पास ही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। युवक की गर्दन, हाथ और पेट में धारदार हथियार से प्रहार के कारण गंभीर जख्म थे।
सूचना के बाद महिला उप निरीक्षक वंदना चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर युवक के बारे में छानबीन की। पूछताछ में पता चला कि राहुल सैनी नामक युवक वार्ड नंबर 1 निवासी रामकुमार सैनी के घर मेहमानदारी में आया था।
बताया गया कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सकों ने एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे ने बताया कि युवक की हालत काफी गंभीर है।
वहीं, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि धारदार हथियार से खुद को घायल करने वाला 26 वर्षीय राहुल सैनी पुत्र गोविंद सैनी कैमरी, रामपुर उप्र का रहने वाला है। वह तीन दिन पूर्व लालकुआं में वार्ड नंबर एक निवासी अपने ताऊ रामकुमार सैनी के घर पत्नी के साथ आया था। बताया गया है एसटीएच में भर्ती राहुल की हालत नाजुक बनी है।