HomeBreaking Newsलालकुआं ब्रेकिंग : एसओजी और पुलिस की बड़ी कारवाई, 8 लाख की...

लालकुआं ब्रेकिंग : एसओजी और पुलिस की बड़ी कारवाई, 8 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

लालकुआं। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को 82 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, आरोपी उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं-हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों में बेचा करता था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। News WhatsApp Group Join Click Now

यहां कोतवाली में मामले का पर्दाफाश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम हरबंस सिंह ने बताया कि स्मैक की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में शानिवार कि रात्रि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सिलिपर फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते के समीप आईटीबीपी केम्प के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें आरोपी के पास से पुलिस को 82 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ।

उत्तराखंड में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल – पढ़िए नई गाइडलाईन

पकड़ी गई स्मैक कि कीमत 8 लाख से अधिक बताई जा रही है वहीं पकड़े गए आरोपी की पहचान बाबू हंसन पुत्र मीर हसन निवासी नगीना कॉलोनी थाना लालकुआं रूप में हुई है। स्मैक तस्कर ने पुलिस को बताया वह गरीब है और बिमार रहता है जिसके पैर का आपरेशन भी हुआ है साथ ही स्वयं स्मैक का नशा करता है नशे और अन्य शौक को पूरा करने के लिए उसने स्मैक तस्करी का रास्ता अपनाया। आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लालकुआं-हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में महंगे दामों पर बेचता है।

रुद्रपुर : पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किए 2 लाख रूपए

इधर अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को स्मैक उपलब्ध कराने वाले अन्य स्मैक तस्करों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, कोतवाल संजय कुमार, बरिष्ठ उपनिरीक्षक बलंवत सिंह कम्बोज, उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, कास्टेबल कुंदन कठायत, त्रिलोक सिह, अशोक रावत, रमेश नाथ, अनिल शर्मा, तरूण मेहता शामिल थे।

Uttarakhand : कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, पढ़िये किसे कहां से मिला टिकट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments